रविवार, 6 मई 2018

Mere Shish K Daani Ka Sarey Jag Mei Danka Baajey मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे Hindi lyrics

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे 
ये बारे न्यारे है करता, भक्तो की झोली है भरता 
इस वीर लसानी का सारे जग में डंका बाजे 
मेरे शीश के दानी का...

इस दुनिया में श्याम के जैसा कोई भी दातार नहीं,
जो मानगो वो मिल जाता है करे कभी इंकार नहीं ।
इस जोत नरैनी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

एक तीर से वीर आपने अद्बुत खेल दिखाया था,
याचक बन भगवान् पधारे, भेट में शीश चढ़ाया था ।
तेरी इस क़ुरबानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

भूले से भी जो प्राणी मेरे श्याम शरण में आता है,
मेरे श्याम लगाते गले उसे, वो कभी नहीं ठुकराता है ।
तेरी अमर कहानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

‘लाजपाल शर्मा’ ख़ास दास तेरा शहर दादरी वाला है
लख्खा का लखदाता बस एक तू ही खाटू वाला है ।
इष्टदेव मेरा दुनिया में बस एक तू ही खाटू वाला है ।
खाटू राजधानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Agar Apko Koi Bhi Lyrics Chahiye Ap Mujhe Bataiye Ji

मने नाचन दे जगराते मे।।

मै तो नाचूँ मईया जी के नवरते मे, मने नाचन दे जगराते मे।। ढोलक झांझ मन्झिरे बाजे, अन्ग्ना मईया आन बिराजे, अरे मै तो आज नहीं हुँ आपे मे, मने न...