रविवार, 6 मई 2018

Arti Arti Khatu Shyam Baba Ki Hindi Lyrics

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे |खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे || ॐ

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे |तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े || ॐ

गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे |खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले || ॐ

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे |सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे || ॐ

झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे |भक्त आरती गावे, जय - जयकार करे || ॐ

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे |सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम - श्याम उचरे || ॐ

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे |कहत भक्त - जन, मनवांछित फल पावे || ॐ

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे |निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे || ॐ

Jab Se Dekha Tumhe Jaaney Kya Ho Gaya जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया Hindi Lyrics

जब से देखा तुम्हे, जाने क्या हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ।

तू दाता है तेरा पुजारी हूँ मैं,
तेरे दर का ए बाबा भिखारी हूँ मैं ।
तेरी चौखट पे दिल है मेरा खो गया,
ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

जब से मुझको ए श्याम तेरी भक्ति मिली,
मेरे मुरझाए मन में हैं कालिया खिली ।
जो ना सोचा कभी था वाही हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

तेरे दरबार की वाह अजब शान है,
जो भी देखे वो ही तुझपे कुर्बान है ।
तेरी भक्ति का मुझको नशा हो गया,
ए खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

‘शर्मा’ जब तेरी झांकी का दर्शन किया,
तेरे चरणो में तन मन यह अर्पण किया ।
इक दफा तेरी नगरी में जो भी गया,
ए मुरली वाले श्याम मैं तेरा हो गया ॥

Mere Shish K Daani Ka Sarey Jag Mei Danka Baajey मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे Hindi lyrics

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे 
ये बारे न्यारे है करता, भक्तो की झोली है भरता 
इस वीर लसानी का सारे जग में डंका बाजे 
मेरे शीश के दानी का...

इस दुनिया में श्याम के जैसा कोई भी दातार नहीं,
जो मानगो वो मिल जाता है करे कभी इंकार नहीं ।
इस जोत नरैनी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

एक तीर से वीर आपने अद्बुत खेल दिखाया था,
याचक बन भगवान् पधारे, भेट में शीश चढ़ाया था ।
तेरी इस क़ुरबानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

भूले से भी जो प्राणी मेरे श्याम शरण में आता है,
मेरे श्याम लगाते गले उसे, वो कभी नहीं ठुकराता है ।
तेरी अमर कहानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

‘लाजपाल शर्मा’ ख़ास दास तेरा शहर दादरी वाला है
लख्खा का लखदाता बस एक तू ही खाटू वाला है ।
इष्टदेव मेरा दुनिया में बस एक तू ही खाटू वाला है ।
खाटू राजधानी का सारे जग में डंका बाजे,
मेरे शीश के दानी का...

Hath jodkar Mangtaa Hu Aisa Ho Janam, हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम Hindi Lyrics

हाथ जोड़ कर मांगता हूं, ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे खत्म।।

तेरे चलते बनी मेरी पहचान सावरे,
वरना गली गली में घूमते, हम बनके बावरे,
तेरी रहो में उठेगा जो मेरा हर कदम,
तेरे नाम से शुरू........

जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया,
मेरी जिंदगी का मालिक मेरा श्याम हो गया,
वरना इतने भी बुरे न थे अपने करम,
तेरे नाम से शुरू........

कैसे भूलू करी जो तूने मेहरबानियां,
इक अनजाने के वास्ते, क्या क्या नही किया,
श्याम गायेगा गुण जब तक तेरे दम में हे दम,
तेरे नाम से शुरू........

गुरुवार, 3 मई 2018

जब जब मेरा मन घबराता मुझे कुछ भी समझ नही आता। Jab jab Mera Mann Ghabrata Hai Mujhe Kuch samajh Na Ata Hai Hindi Lyrics Sanjay Mittal

जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
हर सुख दुख मई मुझको पड़ता ये ही दिखाई,
हर सुख दुख मई मुझको पड़ता ये ही दिखाई,

जब जब मेरा मॅन घबराता मुझे कुच्छ भी साँझ नही आता,
अपनो को मई ना सुहाता उनपे मई बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
जब जब मेरा मॅन घबराता मुझे कुच्छ भी साँझ नही आता,
अपनो को मई ना सुहाता उनपे मई बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
जीवन की ये बगिया मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
हर सुख दुख मई मुझको पड़ता ये ही दिखाई,
हर सुख दुख मई मुझको पड़ता ये ही दिखाई,
सुख बढ़ चढ़ साथ निभाता दुख द्वार खड़े रह जाता,
मेरा श्याम खड़ा मुस्कता मई झूम झूम कर गाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

जिसको ना हो भरोसा वो करके भरोसा देखे,
जिसको ना हो भरोसा वो करके भरोसा देखे,
उसकी नाव ना डूबे उसे श्याम ही आकर खेचए,
उसकी नाव ना डूबे उसे श्याम ही आकर खेचए,
झट नाव किनारे लगती हर उलझी गात सुलझती
फिर बात कभी ना बिगड़ती,बिगड़ती किस्मत भी सुधरती,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

कलयुग इनका प्यारे तू भी इनका हो जा,
कलयुग इनका प्यारे तू भी इनका हो जा,
सौप के इनको नैया इनकी शरण मेी हो जा,
सौप के इनको नैया इनकी शरण मेी हो जा,
आनंद ऐसा आएगा तू कभी ना भर्माएगा
पाकर के श्याम की मस्ती तू झूम झूम कर गाएगा,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

जब जब मेरा मॅन घबराता मुझे कुच्छ भी साँझ नही आता,
अपनो को मई ना सुहाता उनपे मई बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
जब जब मेरा मॅन घबराता मुझे कुच्छ भी साँझ नही आता,
अपनो को मई ना सुहाता उनपे मई बोझ बन जाता,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,
आता है श्याम मेरा आता है, आकर मुझे गले लगता है,

मने नाचन दे जगराते मे।।

मै तो नाचूँ मईया जी के नवरते मे, मने नाचन दे जगराते मे।। ढोलक झांझ मन्झिरे बाजे, अन्ग्ना मईया आन बिराजे, अरे मै तो आज नहीं हुँ आपे मे, मने न...