बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

Jagat Mei Dankaa Baaj Rehaa Haryanvi Narinder Kaushik Bhajan Hindi lyrics

हेय री मेरी मईया, तेरी हो रही जय जय कार,
जगत मे डण्का बाज रेहा।।

मात तेरी जोत जगे घर घर मे,
सुधर जाये हर बिगड़ी पल भर मे,
हेय री मेरी मईया तेरी पूजा करे संसार 
जगत मे डण्का बाज रेहा।।

तेरी भूरा शेरसवारी, मात तेरी भूरा शेरसवारी
करे पूजा तेरी सब नर नारी 
हेय री मेरी मईया रही सबको दुख से उभार 
जगत मे डण्का बाज रेहा।।

मात तू मन्दिर भवनो वाली 
भरे तू झोली सबकी खाली 
हेय री मेरी मईया अया राम किशन तेरे द्वार 
जगत मे डण्का बाज रेहा।।


मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

Meri Akhiyo K Saamne Hi Rehena


मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के ॥

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ ॥

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ॥

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ।
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली ॥
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

Wo Hai Kitni Bemisaal Sakhi Rey Tujhe Kya Batlaau Hindi Lakhbir Singh Lakha Bhajan

कोई कमी न्ही है दर्र मैया के जाके देख, 
देगी तुझे दर्शन मैया तू सिर को झुका के देख,
अगर आज माना है तो आजमा के देख पल मेी भरेगी झोली तू झोली फेला के देख

वो है जग से बेमिसाल सखी, मा शेरोवली कमाल सखी,
 रे तुझे क्या बतलाओ
वो है कितनी दीनदयाल सखी रे तुझे क्या बतलाओ, तुझे क्या बतलाओ,

जो सचे मन से द्वार मैया के जाता है,
वो मुह मांगा फल जगजननी से पता है,
फिर रहे ना वो कंगाल सखी
हो जाए मालामाल साख
री तुझे क्या बतलाओ,
वो है कितनी दीनदयाल सखी रे तुझे क्या बतलाओ, तुझे क्या बतलाओ, 

मा पल पल करती अपने भक्त की रखवाली,
हो दुख रोग हारे इक पल मे माँ शेरोवली,
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मॅन से भरम निकल सखी
री तुझे क्या बतलाओ,
वो है कितनी दीनदयाल सखी रे
तुझे क्या बतलाओ, तुझे क्या बतलाओ,

मा भर्ड़े खाली गोद वो आँगन भर दे रे, ख़ुसीयो के लगा दे ढेर सुहागन कर दे रे,
मा ओह को देती लाल सखी रहने दे ना कोई मलाल सखी री तुझे क्या बतलाओ,
वो है कितनी दीनदयाल सखी रे तुझे क्या बतलाओ, तुझे क्या बतलाओ,

हर कमी करे पूरी मा अपने प्यारो की लंबी है कहानी मैया के उपकारो की,
देती है मुसीबत ताल सखी कहा जाए ना सारा हाल सखी री तुझे क्या बतलाओ,
वो है कितनी दीनदयाल सखी रे तुझे क्या बतलाओ, तुझे क्या बतलाओ,

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

O Jungle K Rajaa Maiya Ko Leke Aa Jaa, Hindi Lyrics,ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले के आजा, Narender Chanchal Hit Bhajan

आ जाओ आ जाओ ओ आ जाओ,
ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले के आजा,
मैने आस की जोत जगाई ,
मेरे नैनो मे माँ है समाई,
मेरे सपने सच तू बना जा, 
मेरी माँ को ले के आजा,
ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले जे आजा...

हर पल माँ के सघं विरोजो,
धन्य तुम्हारी भक्ती है,
शक्ती का तुम बोझ उठाते, 
गज़ब  तुम्हारी शक्ती है,
तेरे सुन्दर नैन कटीले हो रंग के पीले पीले, 
मेरी माँ मुझ से मिला जा,
ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले के आजा....

पवन रुपी माँ के प्यारे चाल पवन की आ जाओ,
देवो की आँखो के तारे आओ कर्म कमां जाओ,
आ गहनो को तुम्हे पहनांऊ ,
बाँहो मै घघंरु पहनांऊ, 
मै बजांऊ ढोल ओर बाजा,
ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले के आजा....

पा के सन्मुख भोली माँ को दिल की बाते कर लु मै,
प्यास बुझा लु जन्मो की और खाली झोली भर लु मै,
माँ के चरणो धूल लगा लू ,
मै सोया नसीब जगा लु ,
मेरे दुख सन्तांप मिटा जा,
ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले के आजा....

माँ कहेगी बेटा मुझको मै माँ कह के बुलाऊगा,
ममता रुपी वरदायनी से वर मुक्ती का पाऊंगा,
सारी दुनिया से जो न्यारी ,
छवि सुन्दर अतुल प्यारी ,
उस माँ के दर्श दिखा जा,
ओ जगंल के राजा मेरी मैया को ले जे आजा.

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

Jai Jai Jotaanwaliye Maa Hindi Lyrics जय जय जोतान्वलीये माँ, Narender chanchal Ji Old Hit Bhajan

जय जय जोतान्वलीये माँ, जय जय लाट्टाँवालीय माँ 
अष्ट भुजी माँ मेहरांवलीये, मेहरांवलीये शेरांवालीय 
जग मग जग
जग मग जग
जग मग जग
तेरी सुन्दर जोत माँ मन्दरां दे विच जगदी ए
मै की दसां मैनू कीनि प्यारी लग्दी ए 
जय जय जोतान्वलीये माँ, जय जय लाट्टाँवालीय माँ 

शिश मुकुट तेरे कण्ठ पुष्प माला सुहा तेरा बाना 
दर तेरा सच खण्ड दी मूरत रन्ग्ला भवन सुहाना 
त्रेलोकी दी टू महारानी आद्कवारि आद्भवनी 
जग मग जग
जग मग जग
जग मग जग
तेरे पक्के शेर ते मईया सवारी सज्दी ए
मै की दसां मैनू कीनि प्यारी लग्दी ए 
जय जय जोतान्वलीये माँ, जय जय लाट्टाँवालीय माँ 

नीले जल तेरी जोत जगे माये चार कूट रुशनाई 
चन तारे तेथो लौ पए मन्ग्दे जय ज्वाला माई 
टू जगत दी पालन्हारि परुप्कारि तारन्हारि
जग मग जग
जग मग जग
जग मग जग
तेरी मूरत विच वी सुरत दिस्दी रब्ब दी ए
मै की दसां मैनू कीनि प्यारी लग्दी ए 
जय जय जोतान्वलीये माँ, जय जय लाट्टाँवालीय माँ 

उचियां चढाइया चढ़ दे भगत जद बोल तेरा जैकारा
नाम तेरे दा डंका बाजे पया सुने जग सारा 
तेरी कोई ना जाने माया हे जगदम्बे हे महामाया 
जग मग जग
जग मग जग
जग मग जग
ए उमीद करिदी रच्ना सच सच दस्दी ए
मै की दसां मैनू कीनि प्यारी लग्दी ए 
जय जय जोतान्वलीये माँ, जय जय लाट्टाँवालीय माँ 

मने नाचन दे जगराते मे।।

मै तो नाचूँ मईया जी के नवरते मे, मने नाचन दे जगराते मे।। ढोलक झांझ मन्झिरे बाजे, अन्ग्ना मईया आन बिराजे, अरे मै तो आज नहीं हुँ आपे मे, मने न...